इंडियन ऑयल पाइप लाइन के ऊपर अवैध कब्जे

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 04, 2019
358

By: संदीप शर्मा

गाज़ीपुर:  सेवराई उपजिलाधिकारी सेवराई के नेतृत्व में सोमवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ इंडियन आयल कंपनी टीम के अधिकारियों की देखरेख व निरीक्षण उपरांत ऑयल पाइप लाइन के ऊपर अतिक्रमण किए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा हैं।

क्षेत्र के मनिया, सेवराई, हरकरनापुर आदि जगहों से इंडियन ऑयल की पाइपलाइन गई हुई है जिस पर ग्रामीणों द्वारा पक्का निर्माण कर लिया गया है कंपनी के टीम हेड द्वारा उप जिलाधिकारी को बीते दिनों 27 जुलाई 2019 को पत्र के माध्यम से उक्त पाइपलाइन के ऊपर से पक्का निर्माण हटाने के लिए आवेदन दिया गया था। कई बार नोटिस देने के वावजूद लोगो द्वारा कब्जा नही हटाये जाने के उपरांत सोमवार दोपहर उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाई करते हुए भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इंडियन ऑयल टीम के हेड और कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन को मशीन से जांचकर उसके ऊपर अवैध कब्जे को हटवाया गया। यह नजारा देख आस पास लोगो की काफी भीड़ लग गई। सेवराई गांव के दक्षणी तरफ भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अवैध निर्माण हटाने के बाद मनिया, हरकरनापुर, आदि गांव में भी अवैध निर्माण हटवाया गया।

इस बाबत उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि कब्जेदारो को नोटिस द्वारा स्वयं पक्का निर्माण हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। अवमानना के बाद जेसीबी से अवैध पक्का निर्माण हटवाने की कार्यवाही की गई है। अगर पुनः कोई निर्माण पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?