सड़क दुर्घटना मे स्पेशल ड्यूटी पर जा रहे दरोगा की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2019
322

जौनपुर: पवारा थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली मार्ग पर दारापुर गांव के करीब शनिवार को दोपहर पौने बारह बजे ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। पवारा पुलिस की मदद से इन्हें इलाज के लिए सीएचसी सतहरिया में दाखिल कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि बलिया जिले के दोकट्टी थाना क्षेत्र के चिरंजी छपरा गांव निवासी मो0 साहब जान पुत्र स्व 0 रहमान उम्र 58 वर्ष अपने स्कूटी से तैनाती थाना पवारा से सुजानगंज थाने पर स्पेशल ड्यूटी करने हेतु जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक जौनपुर मार्ग पर दारापुर गांव के पास पहुंची पीछे से अा रही तेज गति ट्रक की चपेट में आ जाने से ये गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल मे उन्हे गंभीर अवस्था मे भर्ती कराया गया था ,जहा उनकी मौत हो गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?