मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने को मना करने पर पुलिस के साथ झड़प

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 01, 2019
272

By:संदीप शर्मा

गाजीपुर: सेवराई गहमर थाना क्षेत्र के गहमर गांव में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे हैं। डीजे बजाने से मना करने पर श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताते हुए पुलिस के साथ तू तू मैं मैं करने लगे। प्रबुद्ध जनों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा पूजन के लिए रखी गई थी। पूजा के बाद बुधवार देर शाम करीब 8:00 बजे श्रद्धालुओं द्वारा डीजे बजाते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। गश्त पर निकली पुलिस ने डीजे बजाने से रोकते हुए चिन्हित स्थान पर मूर्ति विसर्जन के लिए कहा जिससे श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताते हुए पुलिस के साथ तू तू मैं मैं करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मय मूर्ति सहित पूजा समिति के लोगों को लेकर थाने ले आई जहां काफी देर तक प्रबुद्ध जनों के समझाने बुझाने के बाद बिना डीजे बजाए चिन्हित स्थान पर मूर्ति विसर्जन के लिए राजी हुए। पुलिस की मौजूदगी में देर शाम मूर्ति विसर्जित किया गया।

इस बाबत राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डीजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। जिस पर समिति के सदस्यों ने आपत्ति जताई। पुलिस और प्रबुद्ध जनों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?