एक टेम्पो समेत दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 24, 2019
315

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

सेवराई: पुलिस कप्तान द्वारा जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गहमर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक टेम्पो समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

जानकारी के अनुसार सेवराई चौकी इंचार्ज ओंकार नाथ तिवारी अपने हमराहीओं के साथ गस्त में निकले हुए थे। गुरुवार की सुबह करीब 4:10 बजे ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग स्थित पासवान होटल से 50 मीटर आगे गाजीपुर की तरफ से आ रही एक टेंपो जो बिहार की तरफ जा रही थी। बिना नंबर प्लेट कि दिखाई दी और उसके अंदर दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए थे। शक के आधार पर टेंपो को रुकवाया गया और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया कागजात ना होने पर उसकी तलाशी ली गई तो टेंपू के अंदर से 8 पेटी देसी शराब रखा हुआ बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत टेंपो समेत दोनो लोगों को गिरफ्तार कर थाने पर लाए। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह शराब बिहार प्रांत को ले जा रहे थे पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान राजेंद्र लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व अवध बिहारी निवासी तिलकापुर थाना करहगर जनपद रोहतास बिहार एवं रमेश यादव पुत्र दिनेश सिंह यादव ग्राम धुंआ थाना मुसाफिर जनपद  रोहतास बिहार के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई ओमकार नाथ तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, विशाल कुमार, शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?