To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : हौसला बुलन्द डकैतो ने बीती रात जलालपुर थाना क्षेत्र के नत्थनपुर बाजार में एक सराफा समेत कई दुकानो का दरवाजा तोड़कर डाका डालने का प्रयास किया इस दरम्यान आवाज सुनने पर ग्रामीण जागकर बदमाशो से मौके पर मोर्चा ले लिए अपने आपको चारो तरफ से घिरता देखडकैतो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया और गोलिया बरसाते हुए भाग निकले , डकैतो की गोली से घायल व्यापारी रामशंकर गुप्त को जिला अस्पताल लाया गया , जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है ।सूचना मिलते ही भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचकर बदमाशो की तलाश में जुट गई है ।मामले की सूचना पर तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर 315 बोर के दो खोखे तथा लोहे की रॉड, आदी हत्यार के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मामले में संदेह पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है,उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नत्थनपुर बाजार में रमाशंकर गुप्ता की किराने की दुकान है। उनके दुकान के बगल में उमाशंकर वर्मा की सराफा की दुकान है। रमाशंकर का घर दुकान से लगभग दो किलोमीटर दूर नत्थनपुर गांव में है। उमाशंकर जिला मुख्यालय के रासमंडल मोहल्ले में रहते हैं। प्रतिदिन घर से आकर सुबह दुकान खोलते थे और शाम होते ही घर वापस चले जाते थे। बुधवार को रात करीब 1:15 पर रमाशंकर तथा उमाशंकर के दुकान से ताला तोड़ने की आवाज सुनाई देने लगी। दुकान के सामने रहने वाले पड़ोसी डॉ राजेश कुमार तथा बृजेश कुमार की नींद खुल गई। दोनों पड़ोसियों ने आहट सुनते हुए फोन से रमाशंकर को सूचित किया। सूचना पर 1:30 के करीब रामाशंकर अपने पुत्र चंदन के साथ बाइक से दुकान के पास पहुंच गए। रामाशंकर का पुत्र चंदन तथा पड़ोसी राजेश दुकान के सामने वाले छोर पर निगरानी में खड़े हो गए। रमाशंकर और बृजेश दुकान के बगल में स्थित गली से दुकान के पीछे की तरफ घेराबंदी के लिए जाने लगे। गली में दुकान के पीछे एक डकैत असलहा लेकर निगरानी में खड़ा हुआ था। रमाशंकर तथा बृजेश को देखते हैं ही उसने फौरन फायर कर दिया। गोली रमाशंकर के मुंह पर लग गयी। मौके पर ही छटपटा कर गिर गए। डकैत ने दूसरा राउंड फायर कर दिया। गोली आवाज सुनते ही चंदन,राजेश तथा बृजेश जान बचाने के लिए मौके से दूर भाग गए। थोड़ी देर लोगो बाद हंड्रेड को सूचना किए। पुलिस पहुंचने के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो रमाशंकर खून से लथपथ होकर गिरे हुए थे। मौके से डकैत भाग चुके थे। जब छानबीन किया गया तो देखा गया रमाशंकर के दुकान का ताला न तोड़कर, उमाशंकर सर्राफा व्यवसाई की दुकान का ताला तोड़ा गया था। तिजोरी गिरी पड़ी हुई थी। उम्मीद जताया जा रहा है कि तिजोरी को उठाकर ले जाने के फिराक में थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी केराकत, जलालपुर सहित तमाम थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गए थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers