नवरात्रि के पंचमी के दिन भी गुजा माँ शेरवाली जयकारा

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2019
272


By:संदीप शर्मा

 गाजीपुर:  सेवराई  पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या का दरबार शारदीय नवरात्र के पंचमी के दिन श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। पंचमी होने के नाते अन्य दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ रही। भक्तों के सुबह से ही आने का जो क्रम शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा। इसके अलावा मुंडन संस्कार कराने वालों की भी भारी भीड़ लगी रही । भक्तों के माता रानी के गगन भेदी जयकारे से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया । सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह हमराहियों के साथ मंदिर परिसर का चक्रमण करते नजर आए । मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी के मुताबिक करीब 35000 लोगों ने मां के दर्शन पूजन किए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?