बारिश से गिरा घर 65 वर्षों से अपना गुजारा टूटे-फूटे मकान में रहने को मजबूर

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2019
391


By:मेराज अहमद

उत्तर प्रदेश: जनपद बहराइच के थाना बावड़ी विकासखंड पखरपुर ग्राम पंचायत  डिहव कला निवासी हजरत दिन सनाप नाम अशरफ अली जो 65 वर्षों से अपना गुजारा टूटे-फूटे घर में कर रहे हैं भारी बारिश होने की वजह से घर की दीवार गिर गई दीवाल गिरने की वजह से 12 वर्ष की लड़की जिसका नाम रुबीना है पूरी तरीके से जख्मी हो गई हजरत दिन ने बताया हमारा सूची में नाम होने के बावजूद भी नहीं मिल रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना जबकि हमने सौ बार ग्राम प्रधान जी को अवगत कराया घर दिखाया घर देखने के बाद ग्राम प्रधान चले जा रहे हैं ग्राम प्रधान जी का नाम राम छबीले बताया जाता है आखिर क्या हुए सरकार के वादे योजनाएं सरकारी कार्यालय तक ही रहेंगे सीमित या इन गांव का होगा विकास आखिर कब तक चलेगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?