शाहगंज:मार पीट के मामले मे 7 सभासदो के खिलाफ परिवाद दाखिल

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 26, 2018
385

शाहगंज:मार पीट के मामले मे 7 सभासदो के खिलाफ परिवाद दाखिल जौनपुर/शाहगंज शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित गल्ले के दुकानदार को कमीशन न देने पर मारने-पीटने और गालियां, धमकी देने के आरोप में शाहगंज नगर पालिका परिषद के सात सभासदों के खिलाफ एसीजेएम प्रथम ने परिवाद दर्ज किया है। प्रशांत कुमार अग्रहरी निवासी जेसीज चौक शाहगंज ने कोर्ट में परिवाद दायर किया कि वह अपने पिता शिवकुमार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व चेयरमैन स्व. मिठाई लाल के आश्रित हैं। पिता की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पुराना चौक में स्थित है। नवंबर 2017 में निकाय चुनाव के बाद कस्बा व नगर पालिका के सभासद लगातार धमकी दे रहे थे कि दुकान चलाना है तो हर माह कमीशन देना पड़ेगा। 15 अप्रैल को 11 बजे अर्पित समेत सात सभासद घर आकर परिवादी व उसके पिता से पुन: कमीशन मांगने लगे। इंकार करने पर सभी ने उसे व उसके पिता को घर में घुस कर मारा पीटा और धमकी दी कि अगर कमीशन नहीं दिए तो दुकान में आग लगा देंगे। पुलिस को तहरीर दी तो प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। और न ही मेडिकल कराया गया। एसपी को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?