ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली का खम्भा गिरा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 25, 2018
441

ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली का खम्भा, ******************************** जंगीपुर। सदर तहसील के अंधऊ स्थित क्रय विपणन केंद्र के पास सुबह में एक ट्रक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दिया जिससे बिजली का खंभा गिर गया चुकी उस समय बिजली सप्लाई चालू था जिससे खम्भे के गिरने से उसमे से निकली चिंगारी पास में एफसीआई गोदाम पर गेहूँ लदे ट्रक पर गिरी जिससे ट्रक पर लदे गेहूँ के बोरो में आग लग गई जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गया यह तो सयोग ही था की किसी प्रकार की कोई घटना नही घटी एफसीआई गोदाम पर मौजूद स्थानीय मजदूरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सदर क्षेत्र के अंधऊ स्थित एफसीआई गोदाम के पास गाजीपुर की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने विधुत पोल में टक्कर मार दिया टक्कर इतना जबरदस्त था कि पास में लगा विधुत पोल का खंभा धराशाही हो गया और उसमें से निकली चिनगारी बगल में गेहू लदे ट्रक पर गिरने से लगभग 20 बोरा गेहू जलकर राख हो गया।इस सम्बंध में सदर क्रय विपणन के एस.एम.आई.मिथलेश सिंह ने बताया कि गेहूँ लदा ट्रक में अचानक से विधुत पोल के गिरने व उसकी चिंगारी से आग लग गई जिसको काबू पाया जा चुका है सयोग अच्छा था कि कोई बड़ी घटना नही हुई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?