सब पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की बदतमीजी के चलते विरोध

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 26, 2019
341

उत्तर प्रदेश:  जनपद बहराइच के थाना हरदी  सीतापुर मार्ग से बहराइच मार्ग जाने वाली रास्ता ग्राम पंचायत वीर शाहपुर चौराहे पर में ग्रामीणों ने धरना किया लगाएं जमकर नारे आइए आगे बढ़ते हैं सुनते हैं ग्रामीणों की जुबानी बाइट निर्मल कुमार दीक्षित ने  बताया हमारे यहां गन्ने के खेत में एक लड़की  एक लड़का पकड़े गए हैं गन्ने के खेत में लड़की का उमर 25 वर्ष है लड़का 28 वर्ष का है ग्रामीणों ने जब दोनों को पकड़े उसके बाद नजदीकी थाना हरदी मैं सूचना दिया सूचना देने के बाद जब थाने के यसआई सुरेश कुमार श्रीवास्तव जो मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों के साथ बदसलूकी बदतमीजी किए  जिसकी वजह से ग्रामीणों में गुस्सा फूटा लगाएं जमकर नारे पुलिस प्रशासन  मुर्दाबाद

राजेश पंकज राहुल अनिल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया जब दो युवक को हम लोगों ने पकड़े उसके बाद हमारा नजदीकी थाना मैं जब सूचित किए थाने से आए यस आई सुरेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की बदतमीजी की इसके बाद ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के उतर आए संवाददाता मेराज अहमद ने ग्रामीणों को समझाया धरना हटवाया उसके बाद थाना हरदी कोतवाल से फोन माध्यम से जानकारी लेना चाहा लेकिन बार-बार थाना इंचार्ज प्रभारी फोन काट देते थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?