To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by: मेराज अहमद
प्रतापगढ़ : सगरा सुन्दरपुर कोतवाली क्षेत्र के मुल्तानीपुर बरगदिहा गांव में जमीनी रंजिश में पड़ोसियों ने विकलांग महिला व बच्चों को बेरहमी से पीटते देख बचाने दौड़े पति को भी जमकर पीटा। शनिवार देर शाम मुल्तानीपुर बरगदिहा निवासी जामिललुद्दीन 60 व उसकी विकलांग पत्नी गुलशन बेगम 45 अपने घर पर मौजूद थे। उसी समय पड़ोसी उसके घर के बगल जमीन में जबरन खुदाई करने लगे। पड़ोसी के जमीन में मिट्टी की खुदाई करने से रोकने पर पड़ोसियों ने ज़म्मिललुद्दीन 60 पत्नी गुलशन बेगम 45 व बच्चे शोएब 15 व महविश 15 को घर में घुस कर लाठी डंडों से जमकर पीटा। विरोध करने पर पड़ोसियों ने विकलांग गुलशन बेगम को पीट पीट अधमरा कर दिया। मारपीट की घटना होने से मुहल्ले में भारी भीड़ जमा हो गई। मारपीट में घायल लोगों को उसके रिस्तेदारों ने सीएचसी लालगंज पहुँचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं पीड़ित परिवार ने कोतवाली लालगंज में तहरीर देकर पड़ोसियों की गिरफ्तारी की मांग की है।वह पीडित महिला पैर से विकलांग है।जब इस बाबत कोतवाल सुभाष यादव ने कहा कि पुलिस को तहरीर मिली है जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers