शिक्षा अधिकारी १० हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

By: Izhar
Sep 03, 2021
461

प्रतापगढ़ :  सदर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी रमाशंकर को आज प्रयागराज की विजलेंस टीम ने रंगे हाथ १० हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। विजलेंस टीम ने यह गिरफ्तारी प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष व प्राथमिक विद्यालय बड़ा पुरवा के शिक्षक प्रभाकर सिंह की शिकायत पर किया है।

 प्रभाकर सिंह का आरोप लगाया कि  खंड शिक्षा अधिकारी रमाशंकर ने उनसे चयन वेतन मान पर अपनी रिपोर्ट लगाकर एरियर का भुगतान कराने के लिए १० हजार रुपए की मांग की थी । जिसपर उन्होंने प्रयागराज के विजलेंस टीम से संपर्क कर यह जानकारी दी । विजलेंस की टीम ने आज उनके आवास नगर के शुकुलपुर से उन्हें रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद विजलेंस टीम नगर कोतवाली ले गई जहां विधिक कार्यवाही की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में मीडिया से जब बात करने की कोशिश की तो उन्हे मीडियासे बात करने के लिए विजलेंस टीम ने रोक दिया। कैमरे से हटकर उन्होंने कहा की वह विद्यालय का भ्रमण कर घर पर पहुंचे थे की शिक्षक प्रभाकर सिंह का फोन आया तो उन्होंने कहा वह घर पर आ गए है। उन्होंने उन्हे साजिश करके फंसाया है। फिलहाल पुलिस उन्हे जेल भेजने की तयारी कर रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?