सिलेंडर में लिकेज होने से आग, महिला की मौत

By: Riyazul
Aug 23, 2019
352

 जौनपुर खेतासराय स्थानीय थाना क्षेत्र के मारूफपुर गांव में आज की सुबह रसोई में एलपीजी गैस सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर में लिकेज होने से आग लग गयी जिससे उसकी चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।बताते हैं कि उक्त गांव निवासी तैय्यबा पत्नी डॉ. अब्दुल सलाम 48 वर्ष आज की सुबह रसोई में चाय बना रही थी उसी दौरान सिलेंडर लिकेज था जिसका उन्हें आभास भी नहीं हुआ चूल्हा जलाते ही आग लग गई। महिला धू-धूकर जलने लगी चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिवार वाले जब तक आग पर काबू पाते तब तक महिला झुलस गई थी। घायल अवस्था में उसे कस्बा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर स्थिति नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?