हेलमेट जागरूकता के लिए सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा लखनऊ में एक दिवसीय याता यात कैम्प का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 21, 2019
345

मानव सड़क सुरक्षा मिशन द्वारा हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन


बाइकर बचाओ मुहिम के तहत हेलमेट जागरूकता अभियान

उत्तर प्रदेश: हजरतगंज लखनऊ स्थित हजरतगंज चौराहा(अटल चौक) पर बुधवार को हेलमेट जागरूकता दिवस के मौके पर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट दिलदारनगर के नेतृत्व में एक दिवसीय हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया। कैंप में लोगों को सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर ट्रस्ट दिलदारनगर, ग़ाज़ीपुर के द्वारा नि:शुल्क हैंडविल बांटे गए। वहीं शहर में मानव सड़क सुरक्षा मिशन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर मौजूद यातायात लखनऊ के वर्तमान अटल चौक के सीनियर 'टीआई' अभय मिश्रा एवं यातायात पुलिस के स्टाफ द्वारा दिन के एग्यारह बजे प्रोग्राम का सुभारम्भ हुआ एवं लोगों को यातायात नियमों को स्वयंम पालन करने की संकल्प दिलाई गई। यहां काफी संख्या में लोग उमड़े, जिन्हें सामाजिक लोगों ने यातायात नियमों से जागरूक किया। संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ वसीम रजा ने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए ताकि किसी हादसे के वक्त उनके सिर में चोट से बचाव हो सके। बताया कि सिर की चोट काफी गंभीर होती है, जिसमे जान जाने का खतरा होता है । इसी तरह कार चलाते वक्त सीट बेल्ट बांधना भी जरूरी है। मेरी यह सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बरसों से हेलमेट जागरूकता अभियान चलाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद  अख्तर हुसैन खां , मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खां ने पैदल मार्च टीम का शुभारंभ कर लोगों को जागरूक किया। प्रोग्राम में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से अटल चौक 'टीआई' महेन्द्र प्रताप सिंह,  दानिश खां, तलत महमूद, अख्तर हुसैन, शहाब खां, महेश कुमार, कृष्ण कुमार मोदी आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?