73वें स्वतंत्रता दिवस पर दिलदारनगर में निकली गई शोभायात्रा

By: Izhar
Aug 16, 2019
382

गाजीपुर: दिलदारनगर  में  73वें स्वतंत्रता दिवस के औसर पर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिला खास चीज ये देखने को मिला जिसमें  दिलदारनगर बजार के युवा  नौजवानो ने बडे हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकाला जिसमें देश भक्ति के गीत  भारत माता की जैय  ,नारे ये तकबीर  ,व हिन्दुस्तान जिन्दा बाद नारे  लगाये जिससे से पुरा बाजार नारे की आवाज से गुज उठा तिरंगा यात्रा रामलीला मैदान से  होते हुए रेलवे फाटक, पुरे बाजार के रास्ते से होते हुए बडी नहर के रास्ते रेलवे स्टेशन के पास दिलदारनगर तक निकली गई ।

इस यात्रा में आस्थानिक पुलिस एस ओ जय श्याम शुक्ला, दिलदारनगर जी आर पी  सब पुलिस निरीक्षक पवन कुमार सिंह,युवा नेता, विकास चौबे, राकेश उपाध्याय, अरुण कुमार शुक्ला ,र्पूव नगर अध्यक्ष अलीशेर रायनी (भोलू)  अपने विचारों को युवाओं के समने गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखने को कहा  ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?