21 मुकदमों में वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचे कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

By: Riyazul
Aug 05, 2019
451


जौनपुर: महराजगंज  उ,नि, अरुण कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष महराजगंज मय हमराह उ.नि. धनुषधारी पाण्डेय व स्वाट टीम प्रभारी उ.नि.अगमदास मय टीम द्वारा जनपद जौनपुर के महराजगंज,पवारा,मीरंगज व मुंगराबादशाहपुर थानों में पंजीकृत कुल 21 गम्भीर मामलों के मुकदमों में फरार चल  रहे शातिर अपराधी उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र स्व0 साबिर अली निवासी लमहन थाना महराजगंज जौनपुर उम्र 26 को गिरफ्तार किया गया । अभि0उपरोक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतुस 12 बोर तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?