जाैनपुर में पांच लाख रंगदारी न देने पर मारी गाेली, की लूटपाट

By: Riyazul
Aug 03, 2019
329

जौनपुर: सरपतहां थाना क्षेत्र करीमपुर गांव स्थित ब्रम्हबाबा गांव के पास आज की यानी शुक्रवार शनीवार मध्यरात्रि गाेलियाें की तड़तड़ता से इलाका गूंज उठा था। आराेप है कि पांच लाख रुपये रंगदारी न देने पर नामजद बदमाशाें ने मारपीट आैर गाेली मारकर एक युवक से 15 हजार रुपये आैर माेबाइल छीन लिए। इतना ही नहीं मरा समझकर युवक काे छाेड़ दिए। हालांकि पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया है। जहां से चिकित्सकाें ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।
यह है पूरा मामला
हबीबपुर गांव निवासी राकेश मिश्रा का आराेप है नामजद लाेगाें ने उनसे कुछ दिन पहले पांच लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांगी थी। न देने पर जान से मारने की धमकी दिए थे। इसकी शिकायत वह दाे अगस्त काे पुलिस अधीक्षक से किए थे। इसी रात वह रात करीब 10 बजे ब्रम्हबाबा के पास पहुंचे थे कि वहां माैजूद नामजद कई लाेगाें ने उन्हें घेर लिया। कट्टा, रिवाल्वर से गाेली चलाते हुए उनकी राड आदि से जमकर पिटाई किया। चर्चा है कि उनके बाये हाथ में गाेली लग गई है। हालांकि एसपी विपिन कुमार ने इसे खारिज करते हुए बताया कि हाथ में फैक्चर है, जिसके लिए उन्हें पुलिस की मदद से वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। साथ ही माैके पर पुलिस बल तैनात कर आराेपियाें के गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है। मामले में अभी तक काेई तहरीर नहीं मिली है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?