एसडीएम से मिलने गए प्रधानपुत्र काे जाना पड़ा हवालात

By: Riyazul
Aug 03, 2019
327

जाैनपुर- एसडीएम से मिलने गए प्रधानपुत्र काे जाना पड़ा हवालात मड़ियाहू तहसील के डाक बंगले पर शुक्रवार की दोपहर पीड़ित के लिए न्याय मांगने गए एक ग्राम प्रधान पुत्र को भारी पड़ गया। एसडीएम ने पुलिस हिरासत में भेज दिया। फिलहाल रात आठ बजे उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने ही जमानत पर छोड़ दिया।
यह है पूरा मामला
खबर है कि शुक्रवार की दोपहर ग्राम प्रधान माधुरी सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह अपने ग्राम सभा क्षेत्र में एक मामले को लेकर प्रधान प्रतिनिधि बनकर उपजिलाधिकारी मडियाहूं चंद्रशेखर के पास तहसील में गए हुए थे, लेकिन वहां पता चला कि एसडीएम साहब डाक बंगले में आराम करने के लिए गए हुए हैं। प्रधान पुत्र हाव-भाव बनाते हुए न्याय पाने के लिए डाक बंगले में पहुंच गए। वहां तैनात होमगार्ड सुभाष सिंह से साहब से मिलवाने की बात कहीं, लेकिन होमगार्ड ने कहा कि साहब अभी आराम कर रहे हैं। तहसील कार्यालय पर ही मिलेंगे।
कहासुनी के बाद बिगड़ा मामला
शाम करीब चार बजे प्रधान पुत्र ने तहसील आफिस में मुलाकात करना चाहा। आरोप है कि प्रधान ने होमगार्ड से शीघ्र मिलने को लेकर कहासुनी और अपशब्दों का प्रयोग किया। कहासुनी सुनकर बाहर निकलें और पुलिस को बुलाकर जेल भेजने को कह दिया। प्रधान पुत्र अपनी बात कहता रहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। घंटे भर बाद पुलिस ने तहसील परिसर में सरकारी कर्मचारियों के साथ धौंस जमाकर शांति भंग करने के मामले में चालान कर एसडीम मड़ियाहूं के सामने पेश किया। तो पुलिस ने 14 दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन अधिवक्ताओं के दबाव के चलते एसडीएम ने आरोपी की जमानत रात आठ बजे दे दी। 

एसडीएम पर दंबगई का आराेप
प्रधान पुत्र आशीष सिंह ने बताया कि गांव के पीड़ित के लिए न्याय मांगने गया था, लेकिन दबंगई का आरोप लगाकर चालान कर दिया गया। उधर मीडिय़ा में खबर है कि एसडीएम चंद्रशेखर ने कहा कि वह प्रधान पुत्र नहीं था, बल्कि एक साधारण व्यक्ति था। हमारे कर्मचारियों के साथ बदतमीजी से पेश आ रहा था, जिसके कारण उसे पुलिस कस्टडी में भेजना पड़ा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?