योगी सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबो है वांछित ग्राम प्रधान की गुंडागर्दी से झोपड़ी में रहने को मजबूर

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 02, 2019
342


उत्तर प्रदेश:  बहराइच के ब्लाक फखरपुर थाना बावड़ी ग्राम पंचायत हेमनापुर जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्राम प्रधान धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं सुनते हैंगरीब महिला ग्रामीणों की जुबानी गांव के सीता र्वती ने बताया है की हमारे ग्राम प्रधान हम लोगों को कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं देते हैं ग्राम प्रधान के दबंगई से हम लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है और हमारे से गांव में ना कोई शासन है ना ही कोई प्रशासन हम लोग गिरे अपने घरों में अपना गुजारा 15 वर्षों से कर रहे हैं गवर्नमेंट द्वारा योजना नहीं पहुंची गांव तक आखिर क्या हुए सरकार के वादे योजना सरकारी कार्यालय तक ही रहेगी सीमित यह गांव का होगा विकास एक तरफ गवर्नमेंट योजना बनाती है गरीबों के लिए पर उस योजना को ग्राम प्रधान पतीला लगा जाते हैं बताते चलें जनपद बहराइच में दो मंत्री राज करते हैं मंत्री का नाम मुकुट बिहारी वर्मा बताया जाता है वहां की विकास कार ऐसी कुछ देखने को मिली है जहां की हालत बदहाल है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?