युवक के खिलाफ दलित उत्पीड़न एवं पास्को का मुकदमा दर्ज,फासी लगाकर लड़की ने कोशिश की थी जान देने की

By: Riyazul
Aug 01, 2019
328


जौनपुर: मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कजियाना मोहल्ले के एक युवक द्वारा सहेलियों साथ खेल रही किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर गुरुवार की सुबह आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत पास्को एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।

“पुलिस ने धारा 354क,3/1डीपी एक्ट एवं पास्को के तहत आरिफ पुत्र हिब्बन निवासी कजियाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।”
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ले के एक युवक ने पड़ोस में खेल रही एक 10 वर्षीय किशोरी का हाथ पकड़कर खींच कर ले जा रहा था कि किशोरी के चिल्लाने पर परिजनों ने युवक के चंगुल से आजाद कराया। किशोरी के पिता ने उलाहना युवक के पिता को दिया था।  बुधवार देर रात में किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया था। लेकिन पुलिस युवक के पिता के प्रभाव में आकर मुकदमा दर्ज करने से आनाकानी करने लगी। आसपास के लोगों ने पुलिस के ऊपर ही दबाव बनाना शुरू किया। गुरुवार की सुबह छेड़खानी का मामला पुलिस के गले की फांस बनती देख आनन-फानन में पुलिस ने दलित उत्पीड़न एक्ट समेत पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पिता को कॉपी देकर अपना पीछा छुड़ाया। फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?