फखरपुर के लाइट विभाग अधिकारी की लापरवाही से हुए गांव के लोग परेशान

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 30, 2019
409

रिपोर्ट: मेराज अहमद 

यूपी :  जनपद बहराइच के पावर हाउस फखरपुर के लाइट विभाग अधिकारी की लापरवाही से हुए गांव के लोग परेशान बताते चलें जनपद बहराइच के थाना बावड़ी ग्राम पंचायत जैतापुर बाजार ग्रामीणों में गुस्सा फूटा योजना ना मिलने की वजह से वहीं दूसरी ओर सरकार हर घर में बिजली देने की बात करती है पर निचले अख्तर के अधिकारी लाइट विभाग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं गांव के ग्रामीणों ने बताया हमने हम लोगों ने मिलकर इसकी एप्लीकेशन लैंड विभाग अधिकारी को दिए हैं पावर हाउस जय अधिकारी को दिए हैं फिर भी हम लोगों के कोई सुनवाई नहीं हो रही है क्या यूं ही चलेगा नाटक या फिर दिखेगा कोई बदलाव योजना सरकारी कार्यालय तक ही रहेगी सीमित यही निगाहों का होगा विकास जनपद बहराइच में दो मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा राज करते हैं जहां की हालत बदहाल है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?