मारपीट में अधेड़ की मौत, हत्याओं से दहला इलाका

By: Riyazul
Jul 26, 2019
301

जौनपुर:सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिल्कोपुर गांव में गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में मारपीट हो जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी।  मारपीट में धक्का मुक्की से हुई मौत पर अधेड़ के बेटे ने पुलिस को गला दबाकर मारने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग किया है। जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जाता है कि थाना मिल्कोपुर गांव स्थित नट बस्ती में मुर्तजा और नजूला के बीच शराब के नशे में कहासुनी होने लगी।  कहासुनी धीरे धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। बताया जाता है कि नजूला ने मुर्तजा को तेज से धक्का दे दिया जिससे मुर्तजा 70 वर्ष जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 घर से भागकर मृतक मुर्तजा के बेटा गुलाम आया और पुलिस को सूचना दिया कि मेरे पिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। 
 सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेटे गुलाम की तहरीर पर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को भेज दिया है। एसओ सरायख्वाजा रमेश यादव ने कहा कि मृतक को कोई चोट नहीं लगी है फिर भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?