जौनपुर संचारी रोग नियंत्रण की दी गयी जानकारी

By: Riyazul
Jul 18, 2019
306

जौनपुर:संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट, दीवानी कचहरी में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया। विकासखण्ड शाहगंज के विभिन्न गावें में लोगों को संचारी रोगों के फैलने एवं उनके रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मलेरिया इंस्पेक्टर के द्वारा डेंगू का सर्वे किया गया। छात्र एवं छात्राओं के द्वारा पोस्टर एवं रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। नगर पालिका परिषद के द्वारा खालिसपुर, मुफ्ती मोहल्ला सहित विभिन्न जगहो पर वृहद रुप से अभियान चलाकर नालियों की साफ-सफाई की गयी।  सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से मडियाहू बाजार, शीतल गंज, पाली रामपुर तिराहा सहित विभिन्न जगहो पर लोगो को संचारी रोग नियत्रंण के बारे में जागरुक किया गया। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सिकरारा, मुगराबादशाहपुर एवं महाराजगंज के विभिन्न गावों में सुकर पालको को संचारी रोग कैसे फैलता है, इससे कैसे बचा जा सकता है एवं सुकर पालको को सुकर बाड़ो आबादी से दूर बनाने को कहा गया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?