जौनपुर के देवकली बाजार में मामुली विवाद मे दबंग ने काटी एक व्यक्ति की नाक

By: Riyazul
Jul 16, 2019
363

जौनपुर: केराकत स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवकली बाजार में पान खाने को लेकर क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी गुलाब को दबंग ने नाक व हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।गुलाब देवकली बाज़ार में एक पान की दुकान पर पान खाने गया वहां पर पहले से देवकली बाजार निवासी त्रिलोकी पंडित मौजूद था। 
दोनों में पान पहले खाने की ज़िद पर कहासुनी हो गई। जिससे त्रिलोकी ने तैश में आकर चाकू लेकर गुलाब का नाक काट दिया और उसके हाथ पर भी वार किया। जिससे गुलाब घायल हो गया। घायल अवस्था में ही वह भागते हुए केराकत कोतवाली में आकर इसकी सूचना दी। जहां सेख उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?