विभिन्न कम्पनियो के चुराये गये मोबाइल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

By: Riyazul
Jul 13, 2019
296

जौनपुर: केराकत पुलिस अभियोगों के अभियान के क्रम में  दि0 13/7/2019 को  क्षेत्र भ्रमण के दौरान जरिये  मुखबिर सूचना  मिली कि अजय यादव उर्फ बीरु यादव निवासी नरकटाफोक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर जो भिन्न भिन्न कम्पनियो के मोबाइल भिन्न - भिन्न जगहो से चुराकर उसे बेचने के लिए गाजीपुर की तरफ से पैदल चलकर पतरही की तरफ आ रहा है जो चुरायी हुई मोबाइलो को लेकर वाराणसी की तरफ  बेचने के लिए ले जा रहा है इस सूचना पर पुलिस बल के सहयोग से कस्बा पतरही तिराहे के पास आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 13.30 बजे  एक नफर अभियुक्त अजय यादव उर्फ बीरु यादव निवासी नरकटाफोक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर  3 अदद भिन्न – भिन्न कम्पनियो का मोबाईल बरामद किया गया  अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?