गौशाला में एक दर्जन से अधिक गायों की हुई मौत

By: Riyazul
Jul 12, 2019
275

जौनपु: मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उतनी में जिला प्रशासन द्वारा बनवायी गयी अस्थाई गौशाला में बीते बुधवार से हो रही लगातार बारिश के चलते एवं भूख से तड़पकर एक दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गयी है। 
सूचना मिलते ही प्रशासनीक अधिकारीयों के साथ खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच कर मरी हुयी गायों को जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर उसमें दफन करवाया। शेष एक दर्जन से अधिक गायो को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के उकनी गांव में कुछ माह पूर्व जिला प्रशासन द्वारा अस्थायी गौशाला का निर्माण कराया गया था जहां पर अस्थायी छप्पर की व्यवस्था कर गायो को रखा गया था। भीषण गर्मी के चलते गायों के आए दिन मरने की खबरें मिलती थी, लेकिन विगत बुधवार को हुई तेज मूसलाधार बारिश के चलते गौशाला के बाड़े में घुटने तक पानी भर गया जिससे हुए दलदल में फंस कर एक दर्जन से अधिक गाय मर गयी। गुरुवार को सुबह घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और खण्ड विकास अधिकारी समेत पशु चिकित्सा विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर सबसे पहले मरी हुई गायों को बाड़े से निकलवा कर जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफन करवाएं शेष गायों को दलदल से निकाल कर उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो एक दर्जन से अधिक गायों की मौत हो चुकी है जिन्हें प्रशासन के लोगों ने दफन करवा दिया जबकि पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि 74 घायलों में से केवल 4 गायों की ही मौत हुई है, शेष कमजोरी के कारण गिर गयी थी जिन्हें उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है। मौके पर पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी प्रत्यूष सिंह सहित अन्य अधिकारी अस्थायी शेड बनाने में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में गायों की मरने की सूचना से ग्रामीण आक्रोशित हैं, मौके पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि पिछले लगभग दो माह से अधिक समय से गायों को खाने का चारा ठीक ढंग से नहीं दिया जा रहा है खाने के चारा के लिए शासन से आए धन का बन्दर बाट किया गया जिसके कारण गाय कमजोर होकर एक-एक करके मर रही थी और आज इतनी बड़ी संख्या में मर गयी हैं। जो कुछ भी हो मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी है और अधिकारी भी व्यवस्था में लगे हुए हैं। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के विशाम्बर दुबे,शीतला प्रसाद मिश्रा सहित बजरंगदल के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर डटे रहे । समाचार लिखे जाने तक मौके पर जिले का कोई आला अधिकारी नही पहुँच सका था ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?