माब लिचिग के खिलाफ मरकजी सीरत कमेटी ने किया प्रदर्शन

By: Riyazul
Jul 05, 2019
333



जौनपुर :शहर की ऐतिहासिक  बड़ी मस्जिद के पास बाद नमाज जुमा जौनपुर जिले के मुसलमानो द्वारा देश मे मुसलमानो तथा दलितो पर बढ़ रही माब लिचिग के खिलाफ  एक जोरदार धरना- प्रदर्शन किया।और राष्ट्रपति के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन सी ओ सीटी को सौपा। और मांग किया की देश मे जो मुसलमानो व दलितो के खिलाफ भीड़ का फायदा उठा कर दहशत का माहौल बनाया जा रहा है।उसको सरकार को रोकना होगा,और सरकार को सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास अगर जुमला नही है तो उसे साबित करे।और मुसलमानो को भी अपने विश्वास मे ले।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने की।इस मौके पर सभासद साजीद अलीम,मौलाना वसीम शेरवानी,मौलाना सैयद सफदर जैदी,हफीज शाह,अरशद कुरैशी ने जलसे को खेताब किया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?