लेखा सहायक का बार बार ट्रांसफर पोस्टिंग बनी चर्चा का विषय

By: Riyazul
Jul 05, 2019
311

जौनपुर : खेतासराय विकास खण्ड सोंधी शाहगंज में मनरेगा योजना के अंतर्गत संविदा पर तैनात लेखा सहायक का पखवारेभर के भीतर दो बार स्थानान्तरण और फिर स्थानान्तरण आदेश को निरस्त कर दिया जाना पूरे ब्लाक में चर्चा का विषय बना हुआ है । मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से दस जून को जारी स्थानान्तरण आदेश में सोंधी ब्लाक पर तैनात चर्चित लेखा सहायक राहुल मिश्रा का स्थानान्तरण बदलापुर के लिए किया जाता है। साथ ही खुटहन ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का निर्देश होता है। इसके ठीक तीन दिन बाद 14 जून को पुनः ट्रान्सफर होता है। जिसमें राहुल मिश्रा को बदलापुर से खुटहन की तैनाती के साथ शाहगंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का निर्देश होता है। इस  आदेश के नौ दिन बाद 24 जून को एक बार फिर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से स्थानान्तरण की सूची जारी होती है। जिसमें राहुल मिश्रा को खुटहन से हटाकर धर्मापुर भेजे जाने का निर्देश होता है। वहीं मुफ्तीगंज ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है। जबकि धर्मापुर ब्लाक में तैनात रचित कपूर को शाहगंज में तैनाती के अलावा खुटहन का अतिरिक्त प्रभार का निर्देश होता है। हर बार हुए स्थानान्तरण के बाद भी लेखा सहायक सोंधी ब्लाक में ही जमे रहे। जबकि 26 जून को जारी आदेश में 24 जून के स्थानांतरण आदेश का हवाला देते हुए सभी निर्देशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर 14 जून का जारी आदेश प्रभावी होने की बात कही गयी। एक संविदा कर्मी लेखा सहायक के पखवारेभर के बीच दो बार हुए स्थानान्तरण को पुनः खारिज करके पुराने स्थान पर ही दी गयी तैनाती ब्लाक कर्मियों, बीडीसी सदस्यों व प्रधानों के बीच चर्चा का विषय बनी है। फिलहाल लोगों का मानना है कि लेखा सहायक अपने राजनैतिक रसूख और सुविधाओं के चलते उच्चाधिकारी के आदेश को निरस्त कराने में सफल रहे। इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन घंटी बजने के बाद फोन रिसीव  नही हुआ । इस बाबत ऐ डी ओ पंचायत शाहगंज  अभयराज यादव ने बताया कि लेखा सहायक राहुल मिश्रा के बारे में पूर्व आदेश निरस्त हो गया है वर्तमान में उन्हें  खुटहन ब्लॉक में स्थानांतरित किया गया  हैं और शाहगंज ब्लॉक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?