मेडिकल मोबाइल यूनिट की सेवा से ग्रामीणों में उत्साह सैदपुर में पाँच जुलाई से मिलेगी लोगों को सुविधा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 04, 2019
334

ग़ाज़ीपुर: गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए शासन के द्वारा मेडिकल मोबाइल यूनिट सेवा शुरू की गई है।  जिले के सादात और भावरकोल इलाके में माइक्रो प्लान के अनुसार गांव में पहुँचकर  लोगों को चिकित्सीय सुविधा दी जा चुकी है। इस मेडिकल मोबाइल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन कम से कम 60 मरीज देखे जा रहे थे साथ ही मरीजों को उनके मर्ज के अनुसार दवा भी दी जा रही थी। इसकी सफलता को देखते हुए पाँच  जुलाई से गाजीपुर के सैदपुर के ग्रामीण इलाकों के लिए भी मेडिकल मोबाइल यूनिट की सेवा शुरू की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि इस मेडिकल मोबाइल यूनिट के इंचार्ज डॉ अभिषेक सिंह होंगे। साथ ही फार्मासिस्ट ,स्टाफ नर्स ,लैब टेक्नीशियन के साथ ही वार्ड ब्वॉय भी यूनिट में होंगे। इसमें सामान्य बीमारियों की जांच के साथ ही दवा वितरण और गंभीर रोगियों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर करने की व्यवस्था रहेगी।  इस वैन को चलाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सीधे उनके घर पहुंचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रह सके।  इसमें उपचार से संबंधित सभी इंतजाम मौजूद रहेंगे।  मोबाइल हॉस्पिटल से उन लोगों को लाभ होगा जो स्वास्थ्य केन्द्रों या अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। इस वैन के माध्यम से मलिन बस्ती के लोग, ईट-भट्टों पर काम करने वाले श्रमिक या बेघर प्रवासियों को भी चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा। यह  मेडिकल मोबाइल यूनिट वैन पहुंचकर वहां जरूरत मंदों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त में दवा उपलब्ध कराएगी। यह यूनिट प्रत्येक गांव में छह घंटे रुकेगी। इसके अलावा यदि मरीज को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र भेजने की जरूरत होगी तो मोबाइल यूनिट के डॉक्टर उसे रेफर भी करेंगे। हर 15 दिन में उस गांव में दोबारा यह यूनिट पहुंचेगी और मरीजों का उपचार कर उन्हें जरूरी दवाएं भी देंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?