जौनपुर में एक और धोखाधड़ी उजागर विधवा से 1 के बजाय 12 बिस्वा जमीन लिखवा ली गयी

By: Riyazul
Jul 03, 2019
378

जौनपुर: जालसाजों द्वारा की गयी धोखाधड़ी से परेशान वृद्ध विधवा अब न्याय पाने को लेकर दर-दर भटक रही है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। पीड़िता न्याय के लिये जिले से लेकर मुख्यमंत्री तक लिखित रूप से अपनी शिकायत दर्ज करा रही है लेकिन सभी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। पीड़िता शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डेरा मुआइना उर्फ कुरचनपुर निवासी स्व. रामदेव मौर्य की पत्नी प्रेमा देवी है जिसके अनुसार गत दिवस पड़ोसी सर्वेश मौर्य अमन नामक अपने एक मित्र के साथ आया और पीड़िता की जमीन के गाटा संख्या 90 में से एक बिस्वा जमीन बेचने को कहा। इसके लिये उसने मुम्बई के संदीप त्रिपाठी नामक व्यक्ति का नाम बताया। इसी को लेकर 7 जून को शैलेन्द्र यादव निवासी ईशापुर थाना शहर कोतवाली नामक व्यक्ति पीड़िता व उसकी पुत्री संगीता को लेकर रजिस्ट्री आफिस ले गया। उम्र लगभग 80 वर्ष होने के चलते बहुत कुछ समझ में नहीं आता जहां सभी ने मिलकर एक स्वर से जल्दी करो, आफिस बंद हो जायेगा, कहकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर/अंगूठा करवा लिया। बाद में शक होने पर की गयी जांच में पता चला कि उसकी गाटा संख्या 90 के अलावा 79 में से मिलाकर कुल 12 बिस्वा जमीन रजिस्ट्री करवा दी गयी है। इसमें पूरी तरह से धोखाधड़ी जाहिर होने पर यह बात जमीन लेने वाले सहित सम्बन्धित लोगों से कही गयी तो विधवा को डांटकर भगा दिया जा रहा है। ऐसे में 14 जून से लेकर 2 जुलाई तक निबन्धन कार्यालय, थाना दिवस, तहसील दिवस, अपर जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तक लिखित शिकायत करते हुये धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुये पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?