माब लिचिग के खिलाफ लोगो ने निकाला जुलूस

By: Riyazul
Jul 02, 2019
349

 
जौनपुर: झारखण्ड में भीड़ द्वारा तबरेज अंसारी नामक युवक को पीटने के बाद हुई मौत के विरोध में ए.आई.एम.आई.एम जिला इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।मोहल्ला कटघरा से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता हाथो में तख्तियां व कैण्डल लिए ओलन्दगंज तक पैदल मार्च किया।ओलन्दगंज से जुलूस घूम कर पुनः कटघरा पहुँच कर सभा मे तब्दील हो गया।
        सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी के कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का सबका साथ,सबका विकास का नारा फेल होने के बाद सबका विश्वास का नारा पूरी तरह विफल साबित हो चुका है।देश का अल्पसंख्यक ही नहीं बल्कि दलित व आदिवासियों को भी भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।इस प्रकार की घटना से पूरे देश मे अशांति व भय का माहौल पैदा हो रहा है तथा  भारत को विश्व गुरु बनने में रुकावट पैदा कर रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को अन्जाम देने वाले एक खास विचारधारा से प्रेरित हैं।
      जिला महासचिव शाहनेयाज अहमद व जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष राजन खान ने  मॉब ली लिंचिंग के द्वारा हुई तबरेज अन्सारी की मौत की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना देश को कमज़ोर कर रही है।सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगो ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया।ये घटना इंसानियत को तार-तार करती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव शफीउद्दीन सिद्दिकी, सचिव मंज़ूर अहमद,कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी,लीगल सेल अध्यक्ष जामी हबीब एडवोकेट, महासचिव दिलशाद एडवोकेट,व्यापार मण्डल कल्याण सिमिति अध्यक्ष जावेद अज़ीम,सदर विधान सभा अध्यक्ष अशाद खान,नगर अध्यक्ष मोहम्मद मेराज,सदर विधानसभा अध्यक्ष युवा आसिफ शेख,मड़ियाहूं नगर अध्यक्ष हाफिज नेहाल अंसारी,डॉक्टर अनीस,सत्यम शर्मा,तारिक खान,मनोज कुमार,आशु हाशमी,सरताज अंसारी,कामिल,शहबाज़, शाहनवाज मंसूरी,कामरान अकरम,फरजान,मंसूर,कलीम, दिलदार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?