जौनपुर:200 पौधे लगाने पर मिलेगा 46 हजार रुपये

By: Riyazul
Jul 01, 2019
391

 जौनपुर:  पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार इस बार मुख्यमंत्री कृषक वृक्षधन व मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना चलाई है। जिसमें किसान अपनी व्यक्तिगत भूमि पर दो सौ पौधे लगाकर सुरक्षा करेगा तो उसे तीन साल तक प्रोत्साहन राशि देगी। यह महत्वाकांक्षी योजना यदि सफल हुई तो पर्यावरण संकट से काफी हद तक जहां निपटा जा सकता है वहीं किसान आर्थिक रुप से भी मजबूत होगा दोनों योजनाओं में विकास खंड में 1.61 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। एक किसान को दो-दो सौ पौधे लगाने पड़ेगे। इन पौधों की देखभाल के लिए सरकार किसानों को पहले साल एक मनरेगा के मजदूर की 75 दिन की मजदूरी 13650रूपये, दूसरे साल 85 दिन की मजदूरी 15 हजार चार सौ 70 रुपये तथा तीसरे साल 95 दिन की मजदूरी 17 हजार दो सौ 90 रुपये दी जाएगी। मतलब तीन साल में सरकार 46हजार चार सौ दस रुपये देगी। इस योजना में मनरेगा से मास्टर रोल बनने के बाद गढ्ढे की खुदाई की जाएगी। इसके बाद वन विभाग द्वारा नि:शुल्क पेड़ दिये जाएंगे। पेड़ किसानों की इच्छानुसार व वन विभाग में उपलब्धता के आधार पर मिलेंगे। किसानों को सिर्फ तीन साल पेड़ों की सुरक्षा करनी है। जिसकी मानीटरिग समय-समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा की जाएगी। क्या करना होगा किसानों को-- मुख्यमंत्री कृषक जनधन योजना व मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना का लाभ जाबकार्डधारी किसानों को ही मिलेगा। इसके लिए जिनके पास कार्ड न हो बनवा लें। जाबकार्ड, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर ब्लाक कार्यालय में जमाकर पंजीयन शीघ्र करा लें। तभी योजना का लाभ पा सकते हैं। क्या बोले जिम्मेदार --- मुख्यमंत्री की दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं के बाबत पूंछे जाने पर खंड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को ब्लाक के सभी गांवों में इस योजना के तहत पेड़ लगाए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए एक किसान को दो सौ पौधे लगाने पड़ेंगे। भुगतान पेड़ों के सुरक्षित रहने पर ही मिलेगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?