मेला देखने गई दो नाबालिग बच्चिया हुई ला -पता,मेला आयोजक पर लगा आरोप

By: Riyazul
Jun 30, 2019
258

जौनपुर: शहर केराकत कोतवाली अंतर्गत कदहरा ग्राम निवासी महेंद्र वह राजेश ने जौनपुर के अहियापुर मुहल्ला मे भण्डारी रेलवे स्टेशन के बगल एक धार्मिक स्थल पर लगने वाले साप्ताहिक मेले व वहां  बैठने वाले आयोजक के ऊपर अपने दो नाबालिग बच्चियों  के अपहरण का गंभीर आरोप लगाया है। महेंद्र व राजेश का कहना है की एक लड़की उम्र 17 व दूसरी उम्र 15 अहियापुर भण्डारी रेलवे स्टेशन के बगल एक धार्मिक स्थल पर लगने वाले मेले में बृहस्पतिवार को गई थी। जहां से दोनों घर वापस नहीं आई। महेंद्र की पुत्री वह राजेश की पुत्री दोनों नाबालिक हैं। राजेश व महेंद्र का कहना है की वहां पर बैठने वाले मेला आयोजक ने ही हमारी दोनों बच्चियों का अपहरण करवाया है। उनकी बरामदगी व उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर दे दी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?