व्यापार मण्डल कल्याण समिति ने फूड लाइसेंस के लिए लगवाया कैम्प

By: Riyazul
Jun 27, 2019
251

जौनपुर: जौनपुर शहर के नगर पालिका के मैदान मे आज शाम जिले भर के ठेले, खोमचे व छोटे दुकानदारो के  लिए खाद्य विभाग द्वारा निर्गत किए जाने वाले फूड लाइसेंस लेने के लिए कैम्प लगाकर व्यापारियो से लाइसेन्स का फार्म भरवाकर जमा करवाया गया। कैम्प का उद्घाटन न्यू बोर्न चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर जयेश सिंह ने किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जावेद अजीम ने बताया कि फूड विभाग द्वारा ठेले ,खोमचे व छोटी दुकानो वालों जो लोग फल ,फ्रूट या नाश्ते पानी का सामान बेचते हैं उनके लिए सरकार द्वारा एक मानक बनाया गया है ।
अगर वह मानक के विपरीत सामान बेचते हैं तो उन पर कार्रवाई होती है उसके लिए उनको श्रम विभाग से लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है।
लाइसेंस लेने के लिए समिति निरंतर प्रयास करती रहती है,उसी  क्रम मे लोगों की सहूलियत के लिए कैंप लगाकर फार्म भरा जा रहा है जिससे छोटे व्यापारियों और फूड विभाग दोनों को सहुलियत मिल जाती है कैम्प मे मुख्य रूप से सद्दाम हुसैन,शहनवाज खान,रियाज,अमिरूल्ला,फिरोज,अभिषेक,मनोरजंन गुप्ता आदी व्यापारियो ने सहयोग किया।इस मौके पर हजारो छोटे बड़े व्यापारियो ने लाइसेन्स प्राप्त करने के लिए फार्म भर कर जमा किया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?