चलती ट्रक से पीछे से टकराई अनियंत्रित कार ,कार के उड़े परचखे,3 की दर्दनाक मौत

By: Riyazul
Jun 27, 2019
316



जौनपुर: मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कटघर शिवपुर में बाबा का ढाबा के पास बीती रात मिर्जापुर की तरफ जा रही ट्रक U P 62 BC 3560 ढाबे के पास अचानक ब्रेक ले ली थी,तब ही पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ट्रक में घुस जाने से कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत  हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रात का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया हैं।बताया जाता है कि मड़ियाहू थाना क्षेत्र के कटघर गांव के नजदीक स्थित बाबा के ढाबा शिवपुर के पास बीती रात लगभग 11:50 बजे एक तेज रफ्तार से जा रही ट्रक और उसी के पीछे नई बिना नम्बर की पीयागो कार में सवार विकास विश्वकर्मा 23 वर्ष पुत्र कमला प्रसाद निवासी रामपुर नहर पुलिया, थाना रामपुर, डॉ. दिनेश विश्वकर्मा 35 वर्ष पुत्र सूबेदार निवासी बरईपार थाना सिकरारा , सुनील कहार 22 वर्ष पुत्र दिवाकर गोरापट्टी थाना रामपुर सवार थे। 
जैसे ही कार बाबा के ढाबा के पास पहुंची मिर्जापुर की तरफ जा रही ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया। पीछे पीछे रामपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक मे जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  आगे जा रहा ट्रक ड्राइवर दुर्घटना को देखकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद सूचना जौनपुर उनके परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की, वही मौत का समाचार सुनकर परिवार में हड़कंप और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।एस पी जौनपुर ने बताया कि पुलिस तफ्तीश मे जुटी है अगर गल्ती ट्रक वाले की है तो ट्रक के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच की जायेगी।पुलिस ने मृतको का शव पंचनामा के बाद परीजनो को सौंप दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?