नकली सिमेनाठ लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा,चालक फराल

By: Riyazul
Jun 13, 2019
315

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर पंवारा बाजार में कल रात नकली सीमेंट लदा ट्रक पकड़ा गया। सीमेंट एक दुकान में उतारा जा रहा था। मौका पाकर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे जीएसटी विभाग ने वाहन को सीज कर दिया। यह कार्रवाई जेपी सीमेंट कंपनी के सेल्स आफिसर की सूचना पर की गई। दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी गई है।
पंवारा बाजार स्थित श्याम बिल्डिग मैटेरियल पर रात को सीमेंट उतारा जा रहा था। उसी समय जेपी कंपनी के सेल्स ऑफिसर दीप गुप्ता तथा बिक्री कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अमित सिंह पहुंच गए। सेल्स आफिसर ने वाहन चालक से पूछताछ करना शुरू किया तो दुकानदार दबंगई पर उतर आया। दोनों में नोकझोंक होने लगी उसी समय पुलिस पहुंच गई। इस दौरान मौका पाकर ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने सीमेंट सहित ट्रक कब्जे में ले लिया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?