जौनपुर:नये कप्तान के सामने जिले की कानुन व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती

By: Riyazul
Jun 11, 2019
344


जौनपुर:  नए पुलिस कप्तान विपिन कुमार मिश्र मंगलवार को आकर कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी अपराधियों पर अंकुश लगाकर जिले की लचर हो चुकी कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारने की। इस पर वे कितने खरे उतरेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। गत 19 फरवरी को नए-नए प्रयोग करने वाले भारतीय पुलिस सेवा ख्यात अधिकारी आशीष तिवारी ने मुगल काल के शेराजे हिन्द और मौजूदा समय में जौनपुर जिले की पुलिस की कमान संभाली थी। जनता व पुलिस के बीच की खाई पाटने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने कई पहल की लेकिन मातहत उनकी कार्यशैली से कदम ताल नहीं कर सके। नतीजतन जनता और पुलिस के बीच की खाई तो दूर हुई नहीं अलबत्ता अपराध का ग्राफ लगातार चढ़ता चला गया। लोकसभा चुनाव के बाद तो मानो अपराधों की बाढ़ सी आ गई। सपा की राजनीति करने वाले सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ली गांव निवासी लालजी यादव की सिद्दीकपुर में दिनदहाड़े हत्या के बाद तो विपक्षी दलों के हमलावर तेवर को देखते हुए सूबे की योगी सरकार को उनके तबादले का परवाना जारी करना पड़ा। शुक्रवार की आधी रात करीब साढ़े तीन माह के कार्यकाल के बाद ही सरकार ने उन्हें राम की नगरी अयोध्या की सेवा के लिए स्थानांतरित कर दिया। उनके स्थान पर क्षेत्रीय अभिसूचना कार्यालय वाराणसी के एसपी विपिन कुमार मिश्र की तैनाती कर दी। महकमे में उनके सोमवार को आकर कार्यभार ग्रहण करने की चर्चा थी लेकिन देर शाम संपर्क किए जाने पर विभागीय सूत्रों ने बताया कि बताया कि अब वे मंगलवार को आकर जिला पुलिस की कमान संभालेंगे।आज ही रामदयालगंज मे हुई वारदात एक चुनौती है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?