उसियां के जैनुल आबेदीन को ‘बेकल उत्साही सम्मान

By: Izhar
Jun 10, 2019
504


दिलदारनगर: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव निवासी जैनुल आबेदीन खान को रविवार की शाम प्रयागराज में ‘गुफ्तगू’ संस्था द्वारा ‘बेकल उत्साही सम्मान’ प्रदान किया गया। उनके साथ सउदी अरब की इफ्फ़त जहरा रिज़वी और नेपाल की पूजा बहार समेत देशभर के कुल 25 लोगों को विभिन्न एवार्ड ने नवाजा गया।


कैप्टन जैनुल आबेदीन खान का जन्म 04 जून 1945 को ग़ाज़ीपुर जिले के उसियां गांव में हुआ। पढ़ाई के बाद आप भरतीय सेना में भर्ती हो गए। मार्च 1966 को चीन से युद्ध के दौरान आप भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में युद् के मोर्चे पर थे। उर्दू, अंग्रेजी और हिन्दी में आपकी एक दर्जन से अधिक किताबें छपकर मंजरेआम पर आ चुकी हैं। देशभर की विभिन्न संस्थाओ से एवार्ड हासिल हुआ है। लेखन और समाज सेवा के प्रति सक्र्रिय हैं, लोगों को शिक्षा से जोड़ना इनका मुख्य मकसद है। इसके अलावा ग़ाज़ीपुर से इतिहासकार ओबैदुर्रह्मान मक्की को बेकल उत्साही अवॉर्ड एवं लेखक मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खां को गुफ्तगू पत्रिका में ग़ाज़ीपुर के वीर कॉलम लिखने पर सम्मान अंग देकर सम्मानित किया गया। इनको सम्मानित किए जाने पर गांव पहोचते ही दिलदारनगर स्टेशन पर मास्टर सुहैल खान, शाहनवाज अंसारी ‘कल्लू’, शकील खां, एहतेसाम खां, नुरैन खां, सरवत महमूद, तलत महमूद आदि खुशी का इजहार किया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?