:जन्नतुल बकी के पुनः निर्माण के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ को भेजा ज्ञापन

By: Riyazul
Jun 10, 2019
277


जौनपुर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली/प्रबन्धक शेख अली मंजर डेजी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जन्नतुल बकी के पुनः निर्माण के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ को सोमवार को ईमेल के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सऊदी सरकार के मदीना शहर में जन्नतुल बकी में पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व.व. की बेटी हजरत फात्मा जहरा स.अ., हजरत इमाम हसन अ.स., इमाम जैनुल आब्दीन अ.स., इमाम मो. बाकिर अ.स., इमाम जाफर सादिक अ.स. व अन्य सहाबा-ए-कराम की कब्रों को सन् 1925 में सऊदी सरकार द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। इसी संदर्भ में जौनपुर के मुसलमान एवं सामाजिक संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र संघ से निम्न मांग करते हुये यह आशा व्यक्त की है कि अतिशीघ्र जन्नतुल बकी में रौजों का पुनः निर्माण किया जायेगा।
1- सऊदी अरब के इस्लामी धरोहरों को संरक्षित करने के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ हस्तक्षेप करे।
2- जन्नतुल बकी के मकबरों का पुनः निर्माण किया जाय।
3- जन्नतुल बकी मदीना में तीर्थयात्रियों को कब्रों पर जाने की इजाजत दी जाय।
4- सऊदी अरब में मक्का-मदीना तथा अन्य स्थानों पर स्थित धार्मिक स्थलों की देख-रेख के लिये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम राष्ट्रांे की एक निगरानी कमेटी बनायी जाय।
इस अवसर पर सै. सलमान अब्बास, नौशाद, मो. उमर कादरी, जावेद, अली औन, नाजिर रजा गुड्डू, हसन मेंहदी, दिलशाद, कमाल हसन आदि मौजूद थे 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?