जौनपुर में ट्रक डीजे में जबरदस्त टक्कर,4 की मौत, दो घायल

By: Riyazul
May 25, 2019
357

जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज में बीती रात मिनी ट्रक और डीजे वाहन की आमने सामने हुई भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया 

बताया जाता है कि डीजे वाहन चालक बारात से डीजे बजाने के बाद अपने घर सैदनपुर थाना लाइन बाजार वापस जा रहा था। मिनी ट्रक जौनपुर की ओर से मछलीशहर की तरफ जा रही था।  फतेहगंज बाजार के बरेली जौनपुर राज मार्ग पर स्थित पंचशील इण्टर कालेज के पास गुरूवार की रात लगभग 1.30 बजे अनियंत्रित ट्रक और डीजे वाहन की आमने सामने टक्कर हो जाने से डीजे में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में डीजे वाहन चालक अजय उर्फ बजरंगी26, सुरेंद्र उर्फ सोनू 22, निवासी सैदनपुर भरत सोनकर 35, रंजीतपुर लाइनबाजार, ट्रक खलासी धर्मेंद्र राजभर 32 कुद्दूपुर एवं घायलों में शशिकांत बिंद 19 फूलपुर जमालापुर निवासी बताए गए हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?