जौनपुर:इमामे जमाना वेलफेयर ट्रस्ट ने ईद के मध्य नजर जरूरतमंदों में बांटे राशन पिछले कई वर्षो से मानवता की सेवा कर रहा है ट्रस्ट

By: Riyazul
May 24, 2019
309

जौनपुर : जौनपुर मे इमाम ए ज़माना वेलफेयर ट्रस्ट ने ईद के मध्य नजर हर साल की भांति इस साल भी शहर के बाशिंदों को जरूरत की चीजें मुहैया कराई है। यह वेलफेयर ट्रस्ट पिछले कई सालों से विभिन्न मौकों पर जरूरतमंद लोगों की खिदमत को अंजाम देता चला आ रहा है, उसी क्रम में शहर के इमाम चौक मोहल्ले में एक कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न जरूरतमंद लोगों को आगामी ईद के मध्य नजर जरूरत के सामान और राशन मुहैया कराए गए, इस मौके पर समाज सेवी खान इकबाल मधु ने बताया कि यह ट्रस्ट कई जिलों में काम कर रहा है ट्रस्ट के मेम्बर इमरान हैदर ने बताया कि हम विभिन्न लोगों के  जरिए हर मोहल्ले के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करते हैं और समाज के बुद्धिजीवी वर्गों के द्वारा उनको कार्ड बटवा कर एक कार्यक्रम के तहत त्यौहार के मौके पर जरूरतमंदो में जरूरत के सामान खाने पीने की चीजें ,कंबल, कपड़े दवाइयां और दिगर बहुत सारी चीजो का इंतजाम वेलफेयर ट्रस्ट कर रहा है। इसी क्रम मे आज ईद व रमजान के लिए हजारो लोगो को राशन के समान बांटे गये जिनमे दाल चावल ,आटा, तेल ,और जरूरत के सामान आदी थे।

महिला को शादी का झासा देकर PSI करता रहा बलत्कार थाने मामला दर्ज


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?