मामुली विवाद मे दबंगो ने किया दलितो पर जान लेवा हमला,भीम सेना नामक संगठन ने घेरा एस पी आफिस

By: Riyazul
May 21, 2019
283


जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैयाकाजी गांव में खेत में शौच करने पर दो दलित युवकों पर जानलेवा हमले और बचाव करने गए लोगों को भी पीटने के मामले में पुलिस पर आरोपितों के खिलाफ नरमी बरतने का आरोप लगाते हुए भीमसेना नामक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज सरायख्वाजा थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। आरोपितों के खिलाफ शीघ्र व सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के अंकित गौतम, सत्यवान गौतम पुत्र ओम प्रकाश गौतम बीते गुरुवार की सुबह शौच करने गांव के एक खाली खेत में गए थे। लौटते समय गांव के ही कुछ दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।  युवकों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। घायल बेटों को लेकर ओम प्रकाश गौतम उलाहना करने दबंग युवकों के घर गया।  इससे तिलमिलाए दबंग युवकों के परिजनों ने ओम प्रकाश व उसके बेटों को धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। बुरी तरह से जख्मी सत्यवान गौतम व अंकित गौतम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। आरोप है कि थाना पुलिस समुचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के बजाय सत्ताधारी दल के एक नेता के दबाव में मामले की लीपापोती में जुटी है। इसी से आक्रोशित भीमसेना संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरायख्वाजा थाने पर पहुंचकर घेराव किया। आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई न करने से आरोपित खुलेआम घूमते हुए जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। भीम सेना संगठन के जिलाध्यक्ष सुजीत बौद्ध ने चेतावनी दी कि पुलिस ने हत्या का प्रयास दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ शीघ्र और सख्त कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?