खड़ी ट्रक से भीड़ी पिकअप आठ लोग हुए घायल

By: Riyazul
May 20, 2019
293

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर सुजानगंज मार्ग पर रायपुर गांव के निकट सोमवार की भोर मे 4:30 बजे एक खड़ी ट्रक से पिकअप की टक्कर हो जाने से पिकअप पर सवार आर्केस्ट्रा के सात कलाकार घायल हो गए। सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार आक्रेस्ट्रा पार्टी पवांरा के उचौरा गांव में कार्यक्रम संपन्न कर सुजानगंज भोर में वापस जा रहे थे।  जैसे ही पीकअप रायपुर गांव के पास पहुंची पहले से सड़क पर  खड़ी ट्रक मे पिकअप घुस गई।घायलों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर सभी घायलो एक एक करके बाहर निकाले। जिसमें घायल कलाकार ज्योति (25) व पूजा (23)निवासी मछलीशहर, बंजारी (18)व जिया (15) निवासी दुर्ग मध्यप्रदेश, गोविंद (23) निवासी मतरी मछलीशहर, सचिन (18) तथा प्रधान (40)निवासी सुजानगंज को सामुदायिक अस्पताल सतहरिया लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सभी घायलों में ज्यादातर कलाकार सै जिनमें चार लड़कियां व चार पुरुष थे सभी घायल है।वही मौके से पिकअप चालक फरार हो गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?