झोला छाप डाक्टर की लापरवाही से अधेड़ की मौत

By: Riyazul
May 19, 2019
300

जौनपुर: सुजानगंज में डॉक्टर की लापरवाही पूर्ण इलाज से एक अधेड़ की मौत हो गयी। हद तो तब हो गई जब डाक्टर खुद अपनी गाड़ी से शव को घर के सामने छोड़ फरार हो गया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। नाराज़ परिजनों ने क्लिनिक पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मछलीशहर निवासी सुरेश कुमार (55) बुधवार को हार्निया का इलाज के लिए एक झोलाछाप डाक्टर के यहाँ  चिरैया मोड़ सुजानगंज स्थित आरआर हॉस्पिटल में भर्ती हुए। दो दिन तक अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुक्रवार को दोपहर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद क्लीनिक संचालक संतोष पटेल अपनी निजी गाड़ी से शव को लेकर मछलीशहर पहुंचा तथा उनके आवास के सामने गाड़ी सहित शव छोड़कर फरार हो गया। जब परिजनों ने गाड़ी देखा तो उसमें सुरेश का शव पड़ा मिला, शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर आरआर क्लीनिक पर गये जहाँ क्लीनिक पर ताला बंद था। उसके बाद परिजनों ने थाना पर इसकी सूचना दी। मृतक के बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर देर रात पुलिस ने क्लीनिक संचालक संतोष पटेल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन मे जुटी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?