चेंबूर मे धिरज नामक व्यक्ती पर जानलेवा हमला

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2019
385

 मुंबई :मुंबई में दिनों दिन अपराध कि संख्या बढते दिख रहे है। इसी कडी में अब चेंबूर ईलाके के डाककाॅलनी के समशान भूमी के भीतर शनीवार को रात ८ बजे के दरम्यान तेजस पिंटो,विक्रम सिंग और उनके अन्य २ साथीयोंने मिलकर धिरज कुमार सिंह नामक व्यक्ती के उपर तेज धारदार शस्त्र से जानलेवा हमला किया जिसमें धिरज घायल हुआ है। आरोपीयोंने हमला करके रफूचक्कर हो गये। यह अपराधीक घटना कि शिकायत घायल व्यक्ती धीरज द्वरा करने पर संबंधीत चेंबूर पुलिस थाने के अधिकारियों ने सतर्कता दिखते हुये सभी चौराहों पर नाकाबंदि लगाकर दो आरोपीयोंको धार दबोचा और अन्य कई लोग फरार है । इस अभी मामलो वरिष्ठ पुलिस जयप्रकाश भोषाले ने बताया की इन लोगो की आपसी रंजिस का मामला है धिरज कुमार सिंह ने एक साल इन आरोपियों को मारा था जिसकी मामला चेंबूर पुलिस ठाणे मे दर्ज है जिसक्र कारण आपस मे दुश्मनी चल रही थी। जिसके चलते रात को मौका पाकर रात को समशान मे साथियो के साथ मिलकर हमला कर दिया जिसका इलाज दावाखाना मे चल रहा है जिसका चेंबूर पुलिस मे  मामला क्रमाक 167 कलम 307.34 के तहत दर्ज करकेपुलिस निरीक्षक किरण उंडे  जाँच कर रहे है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?