मोदी के आगमन के मध्य बदमाशो ने अलग अलग जगहो से की लाखो की लुट

By: Riyazul
May 09, 2019
528


जौनपुर: मुख्यालय जलालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर चक्के गांव के पास गुरुवार को दोपहर बाईक सवार बदमाशो ने समूह के एजेन्ट से पचास हजार नगद  व मोबाइल छीनकर फरार हो गए।वही महराजगंज में पैसे निकाल कर घर जा रहे बदमाशों ने 65 हजार की छिनैती कर पुलिस को चैलेंज दे दिया। अलीदाबाद थाना मोहम्दाबाद निवासी समूहकर्मी कमलेश सिंह कुशवाहा गाजीपुर समूह की एक कंपनी का पैसा वसूल कर रामपुर चक्के मार्ग से वापस लौट रहा था। तभी एक बाईक पर सवार दो बदमाश आए और पचास हजार रुपये से भरा बैग को छीन कर भागने लगे। पीड़ित अपने मोबाइल से फोन लगाने का प्रयास किया तो बदमाश लौटकर पुनः वापस आये और मारपीट कर मोबाइल भी छीन लिया और भाग गए।पीड़ित ने ग्रामीणों के फोन से पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर कुछ देर बाद पहुंची पुलिस भी मौकास्थल पर पहुँच गयी और मामले की छानबीन में जुट गयी है। महराजगंज थाना क्षेत्र के गोठवा निवासी बाइक सवार रविंद्र गौतम एवं सूरज गौतम महराजगंज स्थित बैंक से 65 हजार रूपए लेकर घर जा रहे थे लोहरियांव स्थित नहर की पुलिया पर पहुंचे ही थे कि ओवरटेक कर के बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।दोनों को आतंकित करके बदमाशो ने उनका 65 हजार छीनकर भाग गए। बताया जाता है कि कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों की बाइक खराब होने पर वह पैदल ही भाग निकले। सूचना पर पहुंची महराजगंज घेराबंदी क‌र बदमाशों को पकड़ने में जुटी थी। लेकिन सफलता नहीं मिली


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?