चुनाव के चलते नौ से लेकर 11 तक बंद रहेंगे विद्यालय

By: Riyazul
May 09, 2019
312

जौनपुर बूथों पर पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए स्कूल के वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। स्कूल वाहनों का अधिग्रहण होने से छात्र-छात्राओं को गर्मी में विद्यालय जाने में दिक्कत होगी। जिसके मद्देनजर जिला निर्वार्चन अधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा नौ मई से लेकर 11 मई तक विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया है।साथ ही विद्यालय बंद कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिया है। जबकि 12 मई को मतदान के दिन सार्वजनिक आवकाश है। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी उदयवीर सिंह ने दी है उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों व ईवीएम को बूथों पर ले जाने के लिए कुल एक हजार बसों को अधिग्रहित किया गया है। जिसमें स्कूल की बसें भी हैं। जिन बसों का अधिग्रहण किया गया है। उसके स्वामी किसी भी कीमत पर नौ मई की सुबह तक अपने वाहन चयनित स्थानों पर भेज दें। जिस वाहन स्वामियों को अधिग्रहण आदेश नहीं मिला है। वे भी अपने वाहनों को अधिग्रहित समझते हुए उक्त तिथि तक चयनित स्थलों पर भेज दें।जिससे पोलिंग पार्टियों व ईवीएम को समय से बूथों के लिए रवाना किया जा सके। ऐसा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्घ निर्वाचन कार्य में बाधा मानते हुए सख्त कार्यवाई की जाएगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?