जौनपुर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

By: Riyazul
May 09, 2019
313

जौनपुर: क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में व थानाध्यक्ष के मार्ग दर्शन में जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत गिरफतारी हेतु उ0नि0 रामाश्रय यादव मय हमराह हे0का0 रमेश कुमार यादव , का0 अमरनाथ यादव के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील रहकर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व तलाश वांछित अपराधी के मेंहदी मलसिल बाजार में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की मु0अ0सं0-101/019 धारा 306 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1- ओमप्रकाश यादव पुत्र राजनरायण यादव निवासी ग्राम जमुआं थाना सिकरारा जनपद जौनपुर व 2-राजनरायण यादव पुत्र मातागुलाम यादव निवासी ग्राम जमुआं थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जो टेकारी मोड पर कही भागने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहे हैं इस सूचना से हमराही कर्म0गण को अवगत कराते हुये टेकारी मोड़ के पास पहुंचा एकबारगी दबिश देकर घेर मारकर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय / जेल  भेजा जा रहा है 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?