तेज रफ्तार से इनोवा कर नके मेरी टक्कर एक कि मौत एक घायल

By: Riyazul
May 04, 2019
304

जौनपुर में तेज गति से इनोवा गाड़ी ने बृद्ध को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी। खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार के अब्दुल मुन्नान अपनी गली से निकल जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुचा  कि तेज गति से आ रही इनोवा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक अनियंत्रित होकर वहा खड़ी एक कार से टकराता हुए सामने से आ रहे इसी गांव निवासी अधेड़ फागू गुप्ता को धक्का मरते हुए मौके से फरार हो गया। फागू को हल्की चोट आयी जबकि अब्दुल मुन्नान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे मैं लेकर आवश्यक कार्यवाही को जुट गई है।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?