छप्पर में लगी आग,गृहस्थी का सामान जलकर खाख,मवेशी झुलसे

By: Riyazul
May 03, 2019
282

जौनपुरमछलीशहर स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी गाव में दूध के गड्ढे से निकली चिंगारी से किसान का आशियाना जलकर खाख हो गया।उसी घर में बधी गाय भी आग की लपटो से लगभग 60 प्रतिशत तक जल गयी।घटना की सूचना पर पहुचे हल्का लेखपाल ने घटना की जानकारी अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया है। उक्त गाव निवासी भारत गौतम घर रहकर ही मजदूरी व खेती-गृहस्थी का कार्य करता है।रात में भोजन करने के बाद सभी सदस्य अपने मड़हे में सो गए।उधर रात को ही दूध के गड्ढे से निकली चिंगारी ने पूरे मड़हे को अपने आगोश में ले लिया।जब तक आग लगने की आहट परिजनों को लगती तब तक मड़हे में रखा गेहू,कपड़ा व अन्य खादय वस्तुए जलकर खाख हो गए।मड़हे के एक कोने में बधी गाय भी 60 प्रतिशत तक जल गयी।ग्रामीणों ने रात में ही काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।घटना की सूचना पर पहुचे हल्का लेखपाल ने अपनी जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दी है।इस घटना से गरीब परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है।खादय सामान जलने से परिवार के लोगो को खाने के लाले पड़ गए है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?